Oppo के इस डिवाइस की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेंगी ये खास खूबियां
Oppo 13 जून को भारत में F27 Pro+ 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन पर प्रकाश डाला है। इस फोन के ज्यादातर फीचर्स चीन में लॉन्च किए गए ओप्पो A3 प्रो से मेल खाते हैं।
यहां हम आपको इस डिवाइस के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में है।
डिजाइन और डिस्प्ले
- ओप्पो F27 Pro+ 5G में सिल्वर रिंग एक्सेंट के साथ एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जो बैक पैनल पर बीच में स्थित होगा।
- इसके बैक में विगन लेदर और ‘OPPO’ ब्रांडिंग के साथ एक वर्टिकल पॉलीकार्बोनेट स्ट्रैप होने की बात कही गई है। फोन में कम बेजल के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले और सेल्फी कैमरे के लिए बीच में एक पंच-होल कटआउट होगा।
- इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शन डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी में पेश किया जाएगा।
- इसके अलावा कंपनी ने कुछ फीचर्स को आउट कर दिया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है।
- इसके अलावा ये डिवाइस 7.89mm पतला और 177g हल्का होगा।
ओप्पो F27 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस
Oppo ने अभी तक पूरी स्पेक्स शीट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑनलाइन पता चलता है कि F27 Pro+ 5G चीन में लॉन्च किए गए Oppo A3 Pro के समान फीचर्स के साथ आएगा। ऐसे में फोन में ये फीचर्स मिल सकते हैं।
- मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर
- 6.7-इंच 120Hz फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले
- 64MP डुअल रियर कैमरा सिस्टम
- 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा
- 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी
कितनी होगी कीमत
- भारतीय बाजार में इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नही आई है।
- हालांकि इसकी तुलना Oppo A3 Pro से की जा रही है तो हो सकता है कि कीमतों में भी समानता है। ऐसे में Oppo A3 Pro शुरुआती कीमत CNY 1,999 यानी लगभग 23,000 रुपये है।