गुरु गृह पढ़न गए रघुराई, अल्पकाल विद्या सब पाई
हमीरपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही श्रीराम कथा का तृतीय दिवस सम्पन्न हुआ।
कथा व्यास पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र की पावन महिमा का रसपान करने पधारे शिवप्रताप शुक्ला महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति से कृतार्थ किया। साथ में डॉ आशीष गौतम,महेशचंद्र चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय, किरण चतुर्वेदी,शिवशंकर सिंह कार्यक्रम प्रभारी,लेखराम अनुरागी,दलजीत सिंह पूर्व विधायक,मनीष शुक्ला, कृष्णकुमार,जगदीश चौहान सह संयोजक कानपुर बुंदेलखंड अंचल, प्रो.नंदलाल सिंह संयोजक काशी अंचल, राजकुमार,संजय सिंह संयोजक जौनपुर इकाई, सत्यनारायण छोटू,केशव गौतम,सुमित व्यास, अवधेश शर्मा,मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में देवतुल्य श्रद्धालु मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ आशीष भैया जी ने अपने सहपाठियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया ।
भगवान श्रीराम की पावन कथा का श्रवण करने हेतु पधारे समस्त भगवत प्रेमियों का आत्मीय आभार व्यक्त किया।