दूसरे राज्य में RC ट्रांसफर करवाने का आसान तरीका, जानिए पूरा प्रोसेस

इस समय ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त है। इसलिए वाहन चलाते समय उसके सारे कागजात दुरुस्त रखें। वहीं अगर आप अन्य राज्यों में बिना परमिट के गाड़ी चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो आपको भारी भरकम चालान कट सकता है। अगर किसी दूसरे शहर में शिफ्ट होने वाले हैं तो आपको आरसी भी दूसरे राज्य के अनुसार चेंज करना पड़ेगा। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं आरसी ट्रांफर के प्रॉसेस के बारे में।

अब आने लगा है स्मार्ट आरसी

Smart RC पारंपरिक आरसी बुक का एक अपग्रेड है। आप इसको अपने बटुए में रखकर बेहद आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। ये Driving Licence की तरह ही एक छोटा सा कार्ड होता है। आपको बता दें कि पारंपरिक आरसी बुक और Smart RC दोनों ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैध दस्तावेज हैं। डिजिटलाइजेशन की शुरुआत के साथ आरसी बुक के स्थान पर आरसी स्मार्ट कार्ड को सुरक्षित रूप से रखना अब काफी आसान हो गया है। यदि आपके पास आरसी बुक है और आप इसे आरसी स्मार्ट कार्ड में बदलना चाहते हैं तो एक सरल प्रक्रिया का पालन करके इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

एक राज्य से दूसरे राज्य में RC ट्रांसफर कराने का आसान तरीका

अपने वर्तमान राज्य की आरसी की ओरिजिनल कॉपी लें। उसके साथ अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी लें और फॉर्म नंबर 60 और 61 को को भरें।

NOC लें: आपको सबसे पहले जो करना चाहिए वह उस आरटीओ से एनओसी प्राप्त करना है, जहां आपने मूल रूप से अपनी गाड़ी को रजिस्ट्रेशन करवाया है। एनओसी बनवाने के समय एनओसी पर चेसिस नंबर जरूर लिखवाएं।

दूसरे राज्य में अपनी गाड़ी ले जाएं- अब एनओसी प्राप्त करने के बाद आप दूसरे राज्य में जहां परमानेंट रहने जा रहे हैं, वहां के नजदीकी आरटीओ ऑफिस विजिट करें। ध्यान रहे आरटीओ ऑफिस जाते समय संबंधित दस्तावेज को जरूर साथ ले जाएं।

सभी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें:- ऑफिस में डॉक्यूमेंट्स जमा करते समय एक बार सारी डॉक्यूमेंट्स को अपनी तरफ से जरूर वेरिफाई कर लें। ताकि आपको आसी ट्रांसफर करवाने में कोई समस्या न आए।

रोड-टैक्स चालान भरें: नए राज्य का आरटीओ आपको रोड-टैक्स का नया चालान जारी करेगा। फीस की अपेक्षित राशि का भुगतान करें।

गाड़ी का वेरिफिकेशन करें:- आरटीओ अधिकारी की उपस्थिति में वाहन का निरीक्षण करवाएं। अधिकारी या उनके प्रतिनिधि चेसिस नंबर की इंप्रिंट लेंगे।

पंजीकरण प्रमाणपत्र कलेक्ट करें: सत्यापन पूरा होने के बाद, आप उस दिन के बारे में पता कर सकते हैं, जिस जिन आपका नए राज्य में आरसी ट्रांसफर होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker