Manual gearbox वाली गाड़ी खरीदने से पहले जरूर जानें ये बात, चलाते समय होती है ये बड़ी प्रॉबलम
नई दिल्ली, इस समय कोई भी गाड़ी लॉन्च होती है तो उसको कई वेरिएंट में लॉन्च किया जाता है, जहां गियरबॉक्स चुनने का ऑप्शन होता है। बहुत से लोगों को ऑटोमैटिक कारें पसंद हैं, तो बहुत से लोगों को मैनुअल गाड़ी पसंद आती है। अगर आप भी Manual gearbox वाली गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए बातों के बारे में जरूर जान लें, ताकि आपको आगे चलकर कोई परेशानी न हो।
क्या मैनुअल कार ऑटोमैटिक से बेहतर है?
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का उपयोग करना आसान होता है और ड्राइवर के लिए अधिक आरामदायक होता है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाले वाहन कम खर्चीले और कीमत के मामले भी किफायती होते हैं। मैनुअल कार को आप अपनी और इंजन की जरूरत के हिसाब से यूज़ करते हैं तो फायदा यह भी होता है कि फ्यूल की खपत कुछ कम होती है। वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन कार इंजन की स्पीड के अनुसार चेंज होता है। इसके कारण जब आप भारी ट्रैफिक में होतें है तो इंजन को उतनी स्पीड ही नहीं मिलती है जिससे गियर को उपर पहुंचने का मौका मिल नहीं पाता। इससे फ्यूल अधिक खर्च होता है।
ट्रैफिक में होती है दिक्कत
मैनुअल गाड़ी को अगर आप लेकर किसी ट्रैफिक में फंस जाते हैं तो गियर शिफ्ट करते- करते थक जाएगें। हल्के जाम में भी बार-बार गियर चेंज करने पर शरीर थक जाता है, वहीं ऑटोमैटिक कारों में ऐसे दिक्कत नहीं होती है।
ऑप्शन की मिलती है कमी
अगर आप मैनुअल गाड़ियों के शौकीन हैं और टॉप मॉडल में मैनुअल गाड़ी चाहते हैं तो इस समय इंडियन मार्केट में आपको काफी कम ऑप्शन देखने को मिलेगा। कुछ ही गाड़ियां इस समय देश में मौजूद हैं, जिनके टॉप मॉडल में मैनुअल ऑप्शन दिया जा रहा है।
एक्सपीरिएंस ड्राइव होना जरूरी
अगर आप मैनुअल गाड़ी को पहाडों पर लेकर जाते हैं तो आपको मैनुअल गाड़ी चलाने का अच्छा एक्सपीरिएंस होना चाहिए। ताकि, किसी भी अंधे मोड पर या फिर चढ़ाई पर गाड़ी को सही गियर में चला सकें।