Samsung Galaxy M13 5G और M14 5G में फीचर और परफॉरमेंस में जानिए कौन हैं बेहतर

नई दिल्ली, पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में एक नए बजट 5जी स्मार्टफोन Galaxy M14 5G को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 6.5-इंच HD+ Infinity-V LCD स्क्रीन, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आता है। पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M13 5G से ये कितना अलग है, आइए जान लेते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G और Galaxy M13 5G की डिस्प्ले

सबसे पहले दोनों की स्मार्टफोन की डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं। Samsung Galaxy M14 5G 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ Infinity-V LCD स्क्रीन के साथ आता है जबकि Galaxy M13 5G समान 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ी इसके मुकाबले छोटी 6.5-इंच HD+ Infinity-V LCD स्क्रीन के साथ आता है।

Samsung Galaxy M14 5G और Galaxy M13 5G का परफाॉरमेंस

Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन Mali-G68 MP2 GPU के साथ octa-core Exynos 1330 5nm प्रोसेसर द्वारा संचालित है जबकि गैलेक्सी एम13 5जी मेंMali-G57 MC2 GPU के साथ octa-core MediaTek Dimensity 700 7nm प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी M14 5G 4GB या 6GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

वहीं गैलेक्सी M14 5G 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जबकि गैलेक्सी M13 5G 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन 5G connectivity और Dual 4G VoLTE सपोर्ट करते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G और Galaxy M13 5G का कैमरा

दोनों ही स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा है। हालांकि गैलेक्सी M14 5G में f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर भी शामिल है। इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 13एमपी कैमरा है, जबकि गैलेक्सी एम13 5जी में 5एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy M14 5G और Galaxy M13 5G की कीमत

कंपनी ने Samsung Galaxy M14 5G की शुरुआती कीमत 13,490 रुपये रखी है, वहीं Galaxy M13 5G भारतीय बाजार में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker