छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, सात दिनों में दर्ज किए गए इतने मामले

रायपुर, देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन हजारों केस सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कोरोनावायरस ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। राज्य में 7 दिनों के अंदर 1,259 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए हैं।

अप्रैल के महीने में आए 1259 केस

छत्तीसगढ़ में 31 मार्च से 6 अप्रैल तक कोरोना के केवल 324 मामले थे। तो वहीं, दूसरे सप्ताह यानी 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक कोरोनावायरस के मामले दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। अप्रैल के महीने में 1259 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में मामलों के इजाफों के साथ कोरोनावायरस का स्वरूप भी बदल गया है। हालांकि मामले तेजी से बढ़ तो रहे हैं लेकिन यह इतना खतरनाक नहीं है।

अब तक 7788 कोरोना सैंपलों की हुई जिनोम सिक्वेंसिंग जांच

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7788 कोरोना सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग जांच कराई है। इस जांच में सामने आया है कि ओमिक्रान वायरस का स्वरूप थोड़ा बदल चुका है। लेकिन यह वायरस अधिक नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। वायरस के बदलते स्वरूप को समझने के लिए लैब में इसका अध्ययन भी शुरू किया है। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

कोरोना से बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने लोगों को सावधानी बरतने के साथ-साथ तुरंत जांच कराने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, जुकाम एवं बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को तुरंत ही कोविड-19 की जांच करानी चाहिए। वहीं, उन्होंने बुजुर्गों, डायबिटीज के मरीजों, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी आदि बीमारियों के पीड़ितों एवं कम रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले सभी लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने के लिए कहा है।

विशेष सावधानी बरतने का दिया निर्देश

राज्य नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने भीड़-भाड़ एवं कम हवादार वाले स्थानों में मास्क लगाने, खांसते एवं छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुंह एवं नाक को ढंकने, सर्दी-जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए समय-समय पर हाथ धोते रहने के बारे में लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है।

किस जिले में हैं कोरोना के सबसे अधिक केस

जिला – मरीज

रायपुर – 221

राजनांदगांव – 126

बिलासपुर – 104

दुर्ग – 97

धमतरी – 71

प्रदेश व राजधानी में मिले संक्रमितों के आंकड़े

अप्रैल – रायपुर – राज्य

07 – 40 – 73

08 – 27 – 81

09 – 15 – 52

10 – 0 – 93

11 – 54 – 264

12 – 44 – 326

13 – 41 – 370

प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी दर

अप्रैल – सैंपल जांच – पॉजिटिविटी दर

07 – 959 – 7.61

08 – 2153 – 3.56

09 – 979 – 5.31

10 -2181 – 4.26

11 – 4158 – 6.35

12 – 4381 – 7.44

13 – 4926 – 7.21

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker