छत्तीसगढ़: एनकाउंटर में मौत का खौफ, 15 नक्सलियों ने डाले हथियार, 39 लाख था इनाम

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई की दहशत नक्सली संगठनों में साफ देखी जा रही है। नक्सली एनकाउंटर में मारे जाने के डर से हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अति संवेदनशील सुकमा और दंतेवाड़ा जिला में पुलिस और सीआरपीएफ के सामने 39 लाख रुपये के इनामी समेत 15 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। दंतेवाड़ा में 6 जबकि सुकमा में 9 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। सूत्रों का कहना है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ समेत खत्म करने की डेडलाइन तय किए जाने से नक्सलियों में दहशत है। नक्सली लगातार मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या फिर सरेंडर कर रहे हैं।
सुकमा में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू और सुकमा में पूना नर्कोम नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सुकमा में 26 लाख रुपये के 9 इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 6 महिलाएं शामिल हैं। नक्सली बटालियन में शामिल 1 नक्सली ने भी सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर लगातार हो रहे एनकाउंटरों के कारण नक्सली संगठनों में खलबली मची है।
दंतेवाड़ा में 6 ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान के तहत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि 13 लाख के 3 इनामी सहित 6 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है। सरेंडर करने वाली महिला नक्सली शांति मण्डावी पूर्वी बस्तर डिवीजन अंतर्गत कंपनी नंबर 6 सदस्य की सदस्य है। उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सुखराम उर्फ बादल उत्तर सब जोनल सदस्य पर 3 लाख रुपये और प्रकाश उर्फ चिन्ना जगरगुण्डा एरिया कमेटी आरपीसी-सीएनएम अध्यक्ष पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सरेंडर करने वाले नक्सली
– शांति मण्डावी, बस्तर
– सुखराम उर्फ बादल मरकाम, दंतेवाड़ा
– प्रकाश उर्फ चिन्ना सोड़ी, सुकमा
– मुकेश उर्फ कमलू सुण्डाम, सुकमा
– मुचाकी सन्नी, सुकमा
– जोगा मुड़ाम, सुकमा
अब तक 912 ने डाले हथियार
सरेंडर करने वाले नक्सली मुकेश उर्फ कमलू सुंडाम जनताना सरकार उपाध्यक्ष, मुचाकी सन्नी मलांगेर एरिया कमेटी अंतर्गत बुरगुम आरपीसी केएएमएस सदस्य, जोगा मुड़ाम जगरगुण्डा एरिया कमेटी अंतर्गत परलागट्टा संघम सदस्य शामिल है। महिला नक्सली कंपनी नम्बर 6 की सदस्य शांति मण्डावी साल 2024 में ग्राम थुलथुली-गवाड़ी के जंगल में हुए नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में शामिल थीं। सुखराम उर्फ बादल कोड़तामरका में नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में शामिल था। एसपी ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 221 इनामी समेत कुल 912 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं।