पुलिस मुठभेड़ में हरियाणा का वाहन लुटेरा गिरफ्तार,कार बरामद
उरई/जलौन, जालौन में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और वाहन लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने हरियाणा से लूट कर लाई गई गाड़ी के साथ एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने जिस लुटेरे को गिरफ्तार किया है वह रग्बी का नेशनल प्लेयर रह चुका है। उसने हरियाणा से एक कार लूटी थी, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं। पुलिस और वाहन लुटेरों के बीच मुठभेड़ उरई कोतवाली क्षेत्र के फैक्ट्री एरिया की जंगल में हुई। इस मुठभेड़ के बारे में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि जालौन पुलिस को इनपुट मिला कि हरियाणा से एक गाड़ी लूट कर लाई जा रही है। इस इनपुट के आधार पर उरई कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी तथा सर्विलांस टीम सुबह के वक्त झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस ने उस संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया।
पुलिस को देखकर कार चला रहे बदमाश ने अपनी जान बचाने के लिये हाईवे से लिंक रोड पर गाड़ी उतार दी। जिसका पुलिस ने पीछा करने का प्रयास किया। इसी दौरान बदमाशों की कार आगे लिंक मार्ग पर फंस गई। जिसे छोड़कर बदमाश भागने लगे। पीछा कर रही पुलिस टीम को देखते हुए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी कई राउंड जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। दूसरे बदमाश ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सोनू चौधरी पुत्र वीरपाल सिंह निवासी ग्राम अटारी थाना छायंसा जनपद फरीदाबाद हरियाणा है। जबकि इसका एक साथी भगेला मौके से भाग गया। पकड़े गए बदमाश सोनू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने हरियाणा के पानीपत से यह कार लूटी थी। अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि यह मुठभेड़ फैक्ट्री एरिया के जंगल में हुई है।
उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है, साथ ही फरार एक अन्य बदमाश की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह शातिर बदमाश है और हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसके अलावा इसके बारे में जानकारी मिली कि वह रग्बी टीम का नेशनल खिलाड़ी भी रह चुका है। साथ ही मिस्टर हरियाणा भी रह चुका है। फिलहाल इसका आपराधिक रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है।