बेटे की शादी के लिए नहीं जुटा पाई रकम… किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या
बांदा, उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां सोमवार शाम कथित रूप से आर्थिक तंगी से त्रस्त एक किसान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि सेमरी गांव निवासी श्याम गोपाल बाजपेई (54) ने आज शाम अवैध तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि किसान के पुत्र की शादी कुछ दिन बाद होनी थी जिसमें खर्च के लिए पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इससे श्याम गोपाल तनाव में था। पुलिस ने मौके से तमंचा व मृतक की जेब में पड़े 315 बोर के छह कारतूस बरामद किए। घटना की विस्तृत जांच शुरू की गई है।