RBI के रेपो रेट बढ़ाते ही सोने की कीमतों में आई तेजी, जानें नए रेट
सोने के दाम में पिछले दिनों लगातार तेजी देखी गई और यह चढ़कर 58,000 हजार रुपये से ऊपर चले गए थे. लेकिन पिछले कुछ दिन से सोने और चांदी में गिरावट देखी जा रही है. 71,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर जाने वाली चांदी अब 67,000 के करीब आ गई है. आज आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति के बाद ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ही रेपो रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है. आरबीआई की तरफ महंगाई को काबू में करने के लिए रेपो रेट में इजाफा किया गया.
MCX पर सोने-चांदी में आई गिरावट
बुधवार को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया. इसके साथ शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी. बीएसई और एनएसई दोनों ही हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. लेकिन मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी में गिरावट देखी गई. बुधवार को MCX पर दोपहर के समय चांदी 67500 रुपये के करीब कारोबार कर रही थी. इसी तरह सोने का रेट 27 रुपये टूटकर 57230 पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को सोना 57257 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67529 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई.
सर्राफा बाजार में आई तेजी
तीन दिन की गिरावट के बाद बुधवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 177 रुपये की चढ़कर 57542 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी में भी कल के मुकाबले तेजी देखी गई और यह चढ़कर 67363 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 57365 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67134 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
आपको बता दें सोने के 57542 रुपये के रेट के ऊपर आपको 3 प्रतिशत जीएसटी भी देना होता है. इस तरह यह रेट 59268 रुपये के करीब होता है. बगैर जीएसटी बुधवार को कारोबार के दौरान 23 कैरेट वाले सोने का रेट 57312 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 52709 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 43157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.