RBI के रेपो रेट बढ़ाने का आपके होम लोन पर क्या होगा असर, जानिए पूरा….

RBI ने अपनी नई मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया है। इसमें GDP ग्रोथ के अनुमानों के अलावा रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर दी गई है। इसमें कुल 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है और अब यह 6.50 प्रतिशत हो गई है। रेपो रेट के बढ़ने के साथ ही बैंकों द्वारा खुदरा ऋण में ब्याज दर बढ़ाने की उम्मीद की जा रही है।

इसका सीधा असर जनता द्वारा लिए गए लोन पर होता है। आम भाषा में कहें तो इससे मासिक EMI में बढ़ोतरी होती है। इसलिए, आज हम आपको आसान भाषा में बता रहे हैं कि रेपो रेट का EMI पर किस तरह से असर रहता है।

कैसे पड़ेगा EMI पर असर

RBI के फैसले के बाद हाउसिंग फाइनैंस कंपनियां होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगी, जिससे आपके द्वारा ली गई लोन की EMI भी बढ़ जाएगी। इससे दरों में वृद्धि का सीधा असर नए लोन लेने वालों और बैंक जमाकर्ताओं पर पड़ेगा। वर्तमान में कुल 25 बीपीएस की वृद्धि की गई है, जिसका मतलब है कि होम लोन पर मौजूदा ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी।

आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

मान लीजिए अपने 20 साल के लिए होम लोन लिया है, जिसके लिए आपको 8.60% के हिसाब से ब्याज दर का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में बढ़ोतरी के बाद ये ब्याज दर 8.85% हो जाएगी। अब इसके हर महीने जेब पर पड़ने वाले असर को समझते हैं।

लोन की रकमपुराना ब्याजEMIनया ब्याजEMIसालाना बोझ 
25 लाख 8.60%21,8548.85%22,2534,788 रुपए
40 लाख 8.60%34,9678.85%35,6047,644 रुपए
50 लाख 8.60%43,7088.85%44,5059,564 रुपए

लगातार छठी बार बढ़ा रेपो रेट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह छठी बार है जब RBI ने अपने रेपो रेट को बढ़ाया है। साल 2022 में पांच मॉनिटरी पॉलिसी की बैठकों में रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति में केंद्रीय बैंक ने 35 बीपीएस का इजाफा किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker