IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच से टीम इंडिया के ये पांच खिलाड़ी होंगे बाहर, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से एक-साथ 5 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. इन 5 खिलाड़ियों का कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में बेंच पर बैठना तय है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इन 5 खिलाड़ियों पर कोई भी रहम नहीं करेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच कल सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.

पहले टेस्ट मैच में एक-साथ बाहर किए जाएंगे टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव, बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को एक-साथ प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे. स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन का साथ देंगे. ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ेगा. 

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मौका देंगे. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और उमेश यादव को बाहर किया जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-0, 3-0, 3-1 या 2-0 से जीतनी होगी. नागपुर की पिच पर टीम इंडिया ने अब तक 6 टेस्ट खेले हैं, जिनमें उसने 4 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि 1 टेस्ट मैच में उसे हार मिली है, जबकि 1 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है.

नागपुर टेस्ट में ये हो सकती है भारत की Playing 11: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker