छात्राओं को एयरगन से गुब्बारों में निशानेबाजी करा आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया
कुरारा-हमीरपुर। मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलाम साहब के जन्म दिवस पर महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कन्या जूनियर विद्यालय में छात्राओं को एयरगन से गुब्बारों में निशानेबाजी करा आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
कस्बे के मेन बाजार स्थित कन्या जूनियर विद्यालय में समर्थ फाउंडेशन व विद्यालय अध्यापक परिवार की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर विद्यालय स्थित छात्राओं को स्वाबलंबी व शक्तिशाली बनाने के लिए एयरगन के द्वारा निशानेबाजी करवाई गई। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया।
जिस पर कंचन प्रथम, खुशी द्वितीय व कामिनी तृतीय स्थान पर रही। वही विद्यालय की सहायक अध्यापिका नीतू गुप्ता द्वारा छात्राओं को डायल 112 व 1092 के बारे में बिस्तार से बताया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला, समर्थ फाउडेशन से देवेन्द्र गांधी, स. अध्यापक विनय पालीवाल मौजूद रहे।