चोरी की मोटर साइकिल सहित चोर गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना राठ पुलिस द्वारा वंछित अभियुक्त नरेश पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम अतरार थाना बिवांर जिला हमीरपुर सम्बंधित मुअसं. 555/22 धारा 379 भादसं के कब्जे से मय मुकदमा उपोरोक्त से सम्बन्धित एक अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी झूल्लर पाल, आरक्षी हरे कृष्ण यादव शामिल रहे।