रोक के बाद भी नही मान रहे ट्रैक्टर चालकए लोगो को बिठा कर रहे यात्रा
कुरारा.हमीरपुर। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रैक्टर ट्रॉली व लोडर में सवारी लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन लोग अभी नही मान रहे हैं। बीती शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक लोडर व एक ट्रैक्टर ट्राली में सवारी लेकर जाते समय पुलिस ने पकड़ कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
प्रदेश सरकार द्वारा माल वाहन में सवारी ले जाने में प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन अभी भी ट्रैक्टर ट्राली व लोडर में सवारी लेकर जाने में प्रतिबंध होने के बावजूद बीती शाम बेरी तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक लोडर में 21 सवारी व ट्रैक्टर ट्राली में 40 सवारी लेकर यात्रा करने पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनो वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया है। क्षेत्र के कुसमरा गाँव निवासी रमेश पुत्र रामसजीवन बीती शाम लोडर में सवारी लेकर गाँव जा रहा था। जिसमे 21 सवारी महिलाएँ व बच्चे थे।
वही शिवनी गाँव निवासी विजय सिंह पुत्र श्रीराम ट्रेक्टर ट्रॉली में 40 सवारी महिलाएँ व बच्चों को लेकर जा रहा था। दोनो के खिलाफ पुलिस ने माल वाहन में सवारी ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।