मारपीट का मुकदमा दर्ज
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के जमरेहीतीर में बीती शाम गाली गलौज करने से मना करने पर मारपीट करने की तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है। वही पुलिस ने मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा क्षेत्र के जमरेहीतीर गांव निवासी अनुरुद्ध पुत्र रामशंकर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम देवी मंदिर के स्थान से घर की तरफ जा रहा था
। तभी रास्ते में गांव के ही करन उर्फ रामकरन तथा शिवबालक, एक अज्ञात निवासी भौलीं ने रोक कर गाली गलौज किया मना करने पर तीनों ने मिलकर मारपीट की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है।