ग्रामो का विकास करवाने वाला कार्यालय खुद जर्जर
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा स्थानीय विकास खंड कार्यालय के जर्जर व जीर्ण हो जाने से इसमे बैठकर कार्य करने में कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुराना कार्यालय होने से इसका भवन की दीवारों में दरारें आ गयी है। वही एक सप्ताह पूर्व हुई भीषण बारिश से इस कार्यालय में भी चार दिन पानी भरा रहा था।
इस जर्जर भवन की जानकारी अधिकारियों को दी गई है। विकास खंड कार्यालय भवन का निर्माण वर्ष 1960 में हुआ था। तब से खंड विकास अधिकारी व कर्मचारी इसी भवन में कार्य करते रहे हैं। इस भवन के निर्माण के 60 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। तथा यह जर्जर हालत में हो गया है।
इसकी दीवार में दरार आ गई है। इस भवन की मरम्मत का कार्य कई बार हो चुका है। सहायक विकास अधिकारी शिवनरेश ने बताया कि भवन जर्जर हालत में हो जाने की रिपोर्ट भेज दी गई है। तथा इसकी टेक्निकल जांच भी हो चुकी है। इस भवन की समय सीमा निकल गयी है। अभी हुई भारी बारिश के चलते पानी भर गया था।
जिससे भवन को नुकसान पहुंचा है। इस भवन में कार्य करने वाले कर्मचारियों को ब्लाक के मीटिंग हाल में शिफ्ट किया गया है। ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने बताया कि ब्लाक कार्यालय के नवीन निर्माण के पत्राचार किया जा रहा है।