गैस रिफलिंग करते समय वैन में लगी आज
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा के जखेला गांव जाने वाली सड़क किनारे गैस सिलेंडर से मारुति वैन में गैस रिफलिंग करते समय आग लग जाने से वैन जलकर राख हो गई। कुरारा क्षेत्र के जखेला गांव जाने वाली सड़क किनारे कस्बा के बाहर दोपहर में 2 बजे एक मारुति वैन में गैस सिलेंडर से रिफलिंग करते समय बैटरी से हुई स्पार्किंग से गैस में आग लग गई।
जिससे गाड़ी जलने लगी वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी तरह गैस सिलेंडर को अलग किया गया।
जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि यह मारुति वैन कस्बे के भौलीं रोड स्थित एक निजी स्कूल में बच्चों को विद्यालय लाने व ले जाने के लिए लगी थी। इस आगजनी में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
कुरारा कस्बे में इसी तरह से करीब दो दर्जन मारुति वैन एलपीजी गैस से डग्गामारी का काम करती है। जो कुरारा से जिला मुख्यालय हमीरपुर के लिए चलती है। वही कुरारा से कदौरा के लिए भी यही डग्गामार चलती है। पुलिस को जांच कर इन डग्गामार वैनों पर कार्यवाही करनी चाहिए।