भरुआ : रिहायशी मकान में घुसा विशालकाय अजगर वन कर्मियों ने पकड़ कर छोड़ा

भरुआ सुमेरपुर। क्षेत्र के ग्राम बदनपुर में एक रिहायशी मकान में विशालकाय अजगर के घुस जाने से गांव में हड़कंप मच गया. अजगर को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में करके सहुरापुर के जंगलों में छोड़ा है. शुक्रवार को बदनपुर निवासी महेश शुक्ला के रिहायशी मकान में पिछवाड़े की तरफ से एक विशालकाय अजगर अंदर घुस आया और मकान के निर्माण के लिए लाई गई निर्माण सामग्री मे सरियों के मध्य छुपकर बैठ गया. सुबह यह सरियों के मध्य टहलता नजर आया. आशंका जताई जा रही है कि विगत दिनों करोडन नाले में आई बाढ़ के कारण यह गांव के समीप से निकले नाले की तरफ से निकलकर गांव की ओर आ गया होगा और रात के सन्नाटे के चलते यह घर में आ घुसा है.

भरूआ: पारा रैपुरा के बाद मौहर में मिले लंपी वायरस के संभावित मरीज,पशु चिकित्सकों की टीम उपचार में जुटी

गृह स्वामी ने घटना से रेंजर विशुन सिंह यादव को अवगत कराया. रेंजर ने वन दरोगा भगवानदीन के साथ वन कर्मी अर्जुन को गांव पहुंचाया. वन दरोगा ने घर मे छिपे अजगर को दबोचकर बोरे मे भरकर सहुरापुर के जंगलों मे छोड़ा है. वन दरोगा ने बताया कि यह सुनहरे रंग का चित्तीदार करीब 8 फुट लंबा अजगर है. इसका वजन करीब 40 किलो है. इस तरह के अजगर करोड़न नाला एवं महिला नाला किनारे पीली मिट्टी में पाए जाते हैं. इनको कई मर्तबा इन दोनों नालों के आसपास से पकड़कर जंगलों में छोड़ा गया है. अजगर देखने के लिए महेश शुक्ला के आवास में ग्रामीणों का मजमा लगा रहा. वन कर्मियों के दबोचने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker