वैज्ञानिको ने मौके पर जाकर फसल का किया निरीक्षण

हमीरपुर। कृषि विज्ञान केंद्र कुरारा के द्वारा कृषकों के प्रेक्षेत्र में अखिल भारतीय फसल परियोजना के अंतर्गत तिल प्रजाति जीटी 6 का परीक्षण चलाया गया था। जिसे निरीक्षण के लिए 4 सदस्य ब्रीडर वैज्ञानिकों का दल मध्य प्रदेश व उड़ीसा राज्य से आकर मौका पर जाकर फसल का निरीक्षण किया।

अखिल भारतीय फसल अनुसंधान परियोजना के टीकमगढ़ मध्य प्रदेश से तिल ब्रीडर डा. शिवरतन तथा उड़ीसा से डा. बीसी मिश्रा, डा. बीके पानी व डा. डीआर मिश्रा ने कुरारा विकासखंड के पडुई व परसी का डेरा में कृषकों के खेत जाकर फसल तिल प्रजाति जीटी 6 पर सघन निरीक्षण किया तथा प्रजाति की खासियत के बारे में प्रगतिशील कृषक विनोद कुमार व रामचंद्र से विस्तृत चर्चा किया।

उन्होंने केंद्र के वैज्ञानिक डा. एसपी सोनकर व सूर्य प्रताप सोमवंशी से भौगोलिक तकनीकी अनुकूलता के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी ली। जिससे आगामी समय पर गुणवत्तायुक्त उत्पादन बढ़ाने के लिए और नई नई प्रजातियों को केंद्र द्वारा सफल परीक्षण करने के बाद सफल प्रजातियों के बीज को क्षेत्र मे किसानों को जागरूककर अधिक से अधिक जनपद की बीज प्रतिस्थापन दर को बढ़ाया जा सके।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker