शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों को 3 लाख करोड़ का फायदा, लेकिन क्यों आया ये उछाल? जानिए
दिल्ली : महंगाई के कारण केवल भारत ही नहीं, दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता बनी हुई है. लेकिन इसके बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 20 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार शुरू होते ही बाजार के प्रमुख सूंचकाक तेजी से बढ़ने लगे. घरेलू बाजारों को सोमवार को अमेरिकी बाजारों में आई तेजी से सपोर्ट मिला है. विदेशी फंडों की खरीदारी भी बाजार के सेंटिमेंट में बेहतरी का एक कारण है. इस वजह से इनवेस्टर्स अमेरिकी केंद्रीय बैंक के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की आशंका से ज्यादा चिंतित नहीं लग रहे हैं.
आज दोपहर 1.10 बजे तक BSE Sensex 1.59 फीसदी के उछाल के साथ 60,000 अंक के उपर कारोबार कर रहा था. NSE का NIFTY 50 भी 285 अंक यानी 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 17,907 अंक के उपर कारोबार कर रहा है. मार्केट के इस तेजी से इनवेस्टर्स की वेल्थ 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. दरअसल, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 280 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 283 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. आज मार्केट में ये तेजी किन-किन वजहों से आई, इस बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे.
अमेरिकी बाजारों में उछाल रहा एक कारण
बता दें सोमवार यानी 19 सितंबर को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. Dow Jones Industrial Average 197.26 अंक यानी 0.64 फीसदी चढ़कर 31,019.68 अंक पर बंद हुआ. S&P 500 भी 26.56 अंक यानी 0.69 फीसदी चढ़कर 3,899.89 अंक पर बंद हुआ. Nasdaq Composite 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 11,535 अंक पर पहुंच गया.
ये एयर लाइन कंपनी दे रही 50 लाख मुफ्त हवाई टिकट का ऑफर, केवल 4 दिन बाकी, यूं कराएं बुकिंग
विदेशी फंडों की खरीदारी से भी मार्केट में आई तेजी
विदेशी फंड (FII) इंडियन मार्केट में लगातार खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कल यानी 19 सितंबर को घरेलू बाजार में शुद्ध रूप से 312.31 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इधर, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बाजार में बिकवाली कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को 94.68 करोड़ रुपये की बिकवाली की. FII की खरीदारी का बाजार के सेंटिमेंट पर अच्छा असर पड़ा है.
टेक्निकल व्यू भी रही बड़ी वजह
ज्यादातर टेक्निकल एनालिस्ट्स का कहना है कि कम से कम मीडियम टर्म में बाजार का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहेगा. ICICI Securities ने कहा है कि फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी से पहले निफ्टी में उतार-चढ़ाव दिख खकता है. उन्होंने अक्टूबर तक निफ्टी के 18,3000 अंक तक पहुंच जाने का अनुमान व्यक्त किया है.