भरुआ : बीमारी से तंग आकर महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान
भरुआ सुमेरपुर। मंगलवार को बीमारी से तंग महिला ने कस्बे के रेलवे स्टेशन में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र तथा पति को रोते बिलखते छोड़ गई है।
कुंडौरा गांव निवासी जगभान यादव खेती-किसानी से परिवार का भरण पोषण करता है। जगभान ने बताया कि उसकी पत्नी शकुंतला (47) पिछले काफी समय से बीमार रहती थी। मंगलवार को वह दोपहर अचानक घर से गायब हो गई और कस्बे के रेलवे स्टेशन में आकर कानपुर से चित्रकूट धाम कर्वी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से कटकर आत्महत्या कर ली है।
यह भी पढ़े : पांच के खिलाफ दर्ज हुआ कूटरचित ढंग से सरकारी राशन की कालाबाजारी का मुकदमा
उसके पास से मिले आधार कार्ड से घटना की जानकारी मिली है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पुत्र राजीव (25),कल्याण (22),रोहित (17) को रोता बिलखता छोड़ गई है। बड़े बेटे राजीव का विवाह हो चुका है। पति ने बताया कि पिछले एक दशक से दमा की बीमारी से ग्रसित रहती थी। शायद इसी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। स्टेशन मास्टर अमानउद्दीन ने घटना से बांदा जीआरपी को सूचित किया है। जो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा ले गई है।