लगातार हो रही बारिश के चलते बस्ती में भरा पानी, लोग परेशान
कुरारा-हमीरपुर। कस्बा कुरारा के वार्ड नं 03 टेंण्डरी मोहाल में लगतार हो रही बारिश के कारण बस्ती में पानी भर गया है। बस्ती को जाने वाले रास्ते मे पानी भर जाने के कारण पानी मे घुस कर बस्ती के लोगो को निकलना पड़ रहा है। बस्ती के लालाराम अहिरवार, शंकर अहिरवार, लल्लू, शिवम, गौतम, रामकृपाल, शिवराम आदि लोगो ने नगर पंचायत कुरारा की पूर्व चेयरमैन माया बाल्मीकि से बस्ती में भरे पानी को निकलवाये जाने से अवगत कराया।
तब माया बाल्मीकि मौके पर पहुंचकर बस्ती के लोगो की समस्या सुनी और तुरन्त उपजिलाधिकारी सदर हमीरपुर से फोन पर वार्ता कर पानी निकासी से अवगत कराया। कस्बा कुरारा के मध्य से मगही नाला गुजरता है। जो वार्ड नं. 1, 2, 3 ,5 , 6 से गुजरता है। नाले की सफाई बरसात के पूर्व ठीक प्रकार से न होने के कारण उक्त वार्डाे को प्रभावित करता है।
कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण मगही नाला उफान पर आ गया है। जो नगर के लोगो के लिए मुसीबत बना हुआ है। जिसकी सफाई कराकर पानी निकासी की मांग माया बाल्मीकि पूर्व चेयरमैन के साथ बस्ती के लोगो ने की है।