पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बेटी प्रियंका बनी जिला जज

– एचजेएस परीक्षा में 11वीं रैंक लाकर रोशन किया जनपद का नाम
बांदा। प्रदेश के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बेटी प्रियंका सिंह ने उत्तर प्रदेश एचजेएस परीक्षा में 11वीं रैंक लाकर जिला जज बनी हैं। ग्रामीणों में खुशी की लहर-जनपद बांदा की बेंदाजौहरपुर के पचासा कूरा निवासी पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की बेटी प्रियंका सिंह ने उत्तर प्रदेश एचजेएस परीक्षा में 11वीं रैंक लाकर जज बनी है वही वह इस समय नोएडा में रह रही है सुलखान सिंह की बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने शो में 2500000 रुपए जीतने के बाद कहा था कि उनकी इच्छा है कि वह जज बने वही जज बनने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। तिंदवारी विधानसभा से प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह प्रधान पिपरहरी, ग्राम प्रधान मैनादेवी खपटिहाकला, ग्राम प्रधान रेहुंटा ओमकार निषाद, ग्राम प्रधान अमलोर प्रवीण सिंह प्रिया, ग्राम प्रधान पैलानी आशीष चौरसिया, ग्राम प्रधान लसडा़ प्रतिनिधि संजय सिंह चंदेल, ग्राम प्रधान साड़ी, पतराखन निषाद ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह जी द्वारा ईमानदारी से किए गए कार्य का परिणाम मिला है कि आज उनकी बेटी उत्तर प्रदेश एच डी एस परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त कर जज बनी है जो अपने आप में एक अलग मिसाल है वही पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका सिंह ने हाई स्कूल वर्ष 2000 में गर्ल्स हाई स्कूल एंड कॉलेज प्रयागराज से परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ इंटर 2002 में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल गोमती नगर लखनऊ से उत्तीर्ण करने के बाद, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्णकरने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से   वर्ष 2008 में एलएलबी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है वहीं सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker