एचटी लाइन की तार हटवाने की मांग ग्रामीणों में आक्रोश

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील के ग्राम पंचायत पड़ोहरा में विद्यालय के बगल 11000 की लाइन निकली है जिससे ग्रामीण मौत के साए में जी रहे हैं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला पड़ोहरा गांव के रहने वाले रामबली यादव ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि दो विद्यालय के बगल से 11000 की लाइन गई है जो एक बहुत ही बड़ी समस्या है कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई हैं लेकिन कोई भी निस्तारण नहीं हुआ न तो ट्रांसफार्म हटाया गया और ना ही केवल बदली गई ट्रांसफॉर्म में लगा खंभा भी एक टूटा हुआ है जो किसी समय भी दुर्घटना हो सकती है जिससे प्राथमिक विद्यालय और जूनियर विद्यालय के बच्चे ग्रामीण और जानवरों को जान का खतरा है उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्म नीचे रखा जाए या के फिर केबिल बदला दी जाए। इस दौरान ग्रामीण रामबली यादव इमरान खान लटेरा बनवारी यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker