गणेश महोत्सव पर ड्रांस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बबेरु/बांदा। कस्बे के मुख्य चौराहे पर गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर डांस प्रतियोगिता का आयोजन देर रात तक किया गया जिसमें 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें 39 प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा को दिखाया है, वहीं हजारों की संख्या पर दर्शक मौजूद रहे।


 गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर बुधवार को देर रात्रि डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम प्रकाश साहू रहे। वही दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस प्रतियोगिता में कुल 43 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 39 प्रतिभागी उपस्थित रहे जिसमें युवक और युवतियां बच्चे एक से बढ़कर एक ड्रांस प्रस्तुत किया। जिसमें प्रतिभागी हिमांशी,दिव्यांशी,भावना,लक्ष्यवीर,निकिता,सूरसेन,माही कचेर,अमित शर्मा,सुमित,कोमल,निधि त्रिपाठी,शालू सेन,रोहित वर्मा,अनुष्का सोनी,पूर्णिमा त्रिपाठी,गुनगुन सिंह,जानवी सिंह,गुंजन सिंह,अंजली कुशवाहा,प्रियंका माने,रुही कसौधन,कोमल गुप्ता,श्लोक अवस्थी,खुशबू कुशवाहा,प्राची भूर्जी,साक्षी भूर्जी,मानसी गुप्ता,प्रतिमा,प्रभात,प्रिंशी कुशवाहा,स्नेहा मालिक,मोनिका,दिव्यांक शुक्ला,अर्चिता शिवहरे,आस्था शिवहरे,वैष्णवी माने,काजल गुप्ता,दिव्यांशी श्रीवास्तव,राधा देवी,अंजली सिंह,यह सब लोगों ने अपनी प्रतिभा को ड्रन्स के माध्यम से प्रदर्शित किया,इस मौके पर हजारों की संख्या पर दर्शको के द्वारा  पंडाल पर गणपत बप्पा मोरिया के जयकारे लगते रहे। वही सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह व अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे है।

इस मौके पर समिति के संस्थापक प्रबंधक शिव विलास शर्मा, अरुण अग्रहरी, अनिल कुमार गर्ग, अमित अग्रहरी, विवेक सिंह,प्रिंशू कचरे अंकित कचरे, मेघा श्रीवास्तव, मंजूलता अग्रहरी, सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker