पीड़ित की तहरीर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के मजरा हरेहटा गांव निवासी ग्रामीण ने पत्नी के हैंडपंम्प से पानी भरने के दौरान विवाद होने पर तमंचे से फायर कर देने से कान उड़ जाने की तहरीर थाने में दी है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा क्षेत्र के हरेहटा गांव निवासी ग्रामीण बिन्नू निषाद पुत्र घनसी निषाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सुबह मेरी पत्नी जमुनावती हेंडपंम्प में पानी भर रही थी। तभी प्रेमनारायण ने वहां आकर गाली गलौज की मना करने पर मारपीट की।
जब मै शोर सुनकर उसको बचाने के लिए गया तो उसने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। जिससे मेरा एक कान उड़ गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जान लेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है।