गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। थाना सिसोलर पुलिस द्वारा आज मुअसं. 195/22 धारा 3(1) उप्र. समाज विरोधी क्रियाकलाप अधि. 1986 थाना के वंछित अभियुक्त आरिफ खांन पुत्र मोहम्मद वैश खांन उर्फ उवैस खांन निवासी ग्राम नरायच थाना मौदहा हमीरपुर व दानिश खान पुत्र शरीफ खान निवासी नरायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को पढोरी चैकी थाना मौदहा जनपद हमीरपुर से पहले स्थित नहर पुलिया से गिरफ्तार करने के पश्चात आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर, कांस्टेबल नवीन कुमार थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर, कुलदीप यादव थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर व महिला कांस्टेबल सोनम थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर शामिल रही।