गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधी की छः लाख बीस हजार रुपये की संपत्ति कुर्क

हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु व अपराधिक कृत्यों से चल/अचल संपत्ति के जब्तीकरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जरिया पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विक्की पुत्र पप्पू उर्फ कालीचरण निवासी कस्बा सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर की चालानी रिपोर्ट थाना जलालपुर जनपद हमीरपुर के विरूद्ध धारा 14(1) गैगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उपरोक्त अभियुक्त की सम्पत्ति स्वराज ट्रैक्टर कुल कीमत 06,20,000 (छः लाख बीस हजार रुपये) कुर्क की गई।

उपरोक्त अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ विक्की वर्ष 2017 से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता है, और यह अवैध शस्त्र रखते हुए चोरी, नकबजनी, बलवा, गाली-गलौज, मारपीट व आगजनी जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। जिसके अंतर्गत उक्त अपराधी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker