पुलिस ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कुरारा-हमीरपुर। फरवरी माह में कस्बे की नारायण ज्वैलर्स की दुकान में महिलाओं द्वारा टप्पेबाजी की गई थी। जिसमे महिलाओं द्वारा सोने के गहने दुकान से चोरी किये गए थे। जिस पर पुलिस ने आज 2 पुरुष व 1 महिला आरोपी को जेल भेजा है।
कुरारा कस्बे के मेन रोड़ स्थित नारायण ज्वैलर्स में 26 फरवरी को कुछ महिलाओं द्वारा सोने के गहने खरीदने के दौरान टप्पेबाजी कर चोरी की गई थी। जिस पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकान संचालक जैनेन्द्र कुमार द्वारा अज्ञात 3 महिला व 2 पुरुषों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 11 मार्च को 3 महिला व 1 पुरुष जिनमे रूबी पत्नी अवनीश मुरादगंज औरैया, मिथलेश पत्नी टिल्लू उर्फ कुलदीप राजपुरा गोहन जालौन, ज्योति पत्नी पंछीलाल गुलालपुर बकेवर इटावा, मुन्ना पुत्र लाईबक्श बखौरा उरई को जेल भेजा था।
वही पूंछताछ में हुए खुलाशे के आधार पर आज 1 महिला व दो पुरुषों जिनमे पूनम पत्नी बंटी हमीरपुरा गोहन जालौन, टिल्लू उर्फ कुलदीप पुत्र राम नंदी राजपुरा गोहन जालौन, आशीष पुत्र बाबूराम चितकइयन बिनपुरा दिबियापुर औरैया को ब्लाक कार्यालय के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा है।