पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
कुरारा-हमीरपुर। पीड़ित महिला द्वारा अपने पति व सास, ससुर के द्वारा कमरे में बंद कर आये दिन मारपीट करने करने व खाना आदि न देने की तहरीर थाने में दी है। कुरारा थाना क्षेत्र के जखेला गांव निवासिनी महिला शीला पत्नी शौकीलाल ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उसका पति शराबी है।
उसके अन्य किसी महिला से नाजायज संबंध है। जो कानपुर की रहने वाली है। पीड़िता का ससुर रमेश व सास माया तथा पति आये दिन पीड़िता को कमरे में कई कई दिन बंद करके मारते पीटते है व खाने आदि को भी नही देते। पीड़िता ने बताया कि उसके दो लड़कियां है।
जिनमे एक 5 वर्ष व दूसरी 2 वर्ष की है तथा कोई लड़का न होने का रोज उलाहना देते हुए मारपीट करते है तथा कहते है कि हम अपने लड़के शौकीलाल की दूसरी शादी करवाएंगे।
पीड़िता शीला ने थाने में अपने पति शौकीलाल, सास माया, व ससुर रमेश के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही थाना इंचार्ज आशीष यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।