दंगल का हुआ आयोजन
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित भुंइयारानी मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। विगत वर्ष की भांति झलोखर गांव में भुंइयारानी मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया।
जिसमें पहली कुश्ती उमाशंकर बड़ागांव जालौन व ब्रजराज रिवई जनपद महोबा का हाथ मिलवाकर ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने दंगल का शुभारंभ किया। कड़े मुकाबले में दोनो की कुश्ती बराबरी पर रही। मनोज कुसमरा व प्रमोद भौलीं के मुकाबले में प्रमोद ने मनोज को पटखनी देकर जीत दर्ज की।
राजवीर सुमेरपुर व दिलीप भौलीं के बीच कुश्ती में बराबर रही। विक्रम झलोखर व ब्रजेश कानपुर के बीच हुए मुकाबले में विक्रम ने जीत दर्ज की। दंगल में दो दर्जन से अधिक कुश्ती सम्पन्न हुई। वही विजयी पहलवानों को पुरष्कृत किया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गायत्री शिवहरे, प्रतिनिधि ललित मोहन, बड़कू महाराज, सर्वेश दिवेदी, श्याम सुंदर मामा, ओमकारनाथ, राहुल सिंह, बौआ महाराज, सीटू तिवारी आदि सहित रेफरी रामकिशुन व बाबूलाल पहलवान रहे। कमेंट्री सुरेश यादव दपसौरा ने की। वही उपनिरीक्षक सुरेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।