भारत में महंगा हुआ Nothing Phone 1,कंपनी ने कीमत में की 1,000 रुपये की बढ़ोतरी 

दिल्लीः नथिंग ने अपने पहले नथिंग फोन (1) की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने फोन के सभी तीन वेरिंट की कीमतों में इजाफा किया है. स्मार्टफोन ने पिछले महीने भारत में डेब्यू किया था. नथिंग इंडिया के महाप्रबंधक मनु शर्मा ने ट्विटर पर कहा कि स्मार्टफोन की कीमत में बढ़ोतरी करेंसी एक्सचेंज रेट्स में उतार-चढ़ाव समेत अन्य कारणों से की गई है.

फोन एक ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आता है, जिसमें चमकने वाली LED लाइट्स लगी हैं. फोन में 6.55-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिप मिलता है. साथ ही इसमें दो 50-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ एक डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है.

दुनिया का सबसे खतरनाक केमिकल, आपके घर में भी है मौजूद

फोन की कीमतों में 1,000 रुपये की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये से बढ़कर 33,999 रुपये हो जाएगी. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए आपको 35,999 रुपये की जगह 36,999 रुपये खऱ्च करने होंगे, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपये से 39,999 रुपये हो जाएगी

कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा नथिंग फोन (1) अन्य कारणों से भी सुर्खियों में बना रहा है. फोन ने बिल्ट-इन LED लाइट्स के साथ ग्लो-बैक पैनल की पेशकश करने पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने एलईडी लाइट्स में समस्याओं की सूचना दी.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker