छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल एकता का दिया संदेश
बिवांर-हमीरपुर। विकास खंड मुस्करा के निवादा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरवा में आजादी के अमृत महोत्सव 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।
वहीं महासंघ के महामंत्री सौरभ अरजरिया के नेतृत्व में गांव में छात्र छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकालकर झंडागान, स्वतंत्रता वीरों के नारे लगाते हुये एकता का संदेश दिया गया एवं वीर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक रविकरण यादव, प्रधानाध्यापक भुवनेश सिंह गौर, पदमा सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।