समाजसेवी वीरेन्द्र ब्रम्ह सिंह चंदेल व उनकी टीम ने कांवरियों को कराया जलपान
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड क्षेत्र के पतारा गांव से कांवरिया कानपुर के बिठूर घाट से गंगाजल लेकर गांव स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। रास्ते में कावरियों को समाजसेवी द्वारा फल का वितरण किया गया।
कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव से कांवर लेकर शिवभक्त कानपुर के बिठूर घाट गंगास्नान कर गंगाजल लेकर गांव आज वापस आ रहे थे। गांव निवासी समाजसेवी बीरेंद्र ब्रम्ह सिंह चंदेल व उनकी टीम द्वारा वन विभाग हमीरपुर के पास रास्ते में रोककर सभी कांवरियों को फल व जलपान का वितरण किया।
सावन का तीसरा सोमवार होने पर गांव स्थित बाबा सदाशिव धाम मंदिर में गंगाजल से शिवलिंग में जलाभिषेक किया। भोले नाथ के जय घोष किया। कांवरियों के गांव के बाहर पहुंचते ही बैंड बाजे के साथ गांव के भक्तगण मंदिर तक गए।
इस अवसर पर अमित सिंह चंदेल, अकबर सिंह, मयंक त्रिपाठी (झलोखर), प्रमोद पाल, राजकुमार आदि साथियों ने कावरियों की सेवा का अवसर लाभ प्राप्त किया।