सैकड़ो लोग चित्रकूट के लिये पैदल हुये रवाना
कुरारा-हमीरपुर। कुरारा विकास खंड कुरारा के ग्राम पतारा से लगभग 3 सैकड़ा भक्त पैदल चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे। वो जत्था आज तीसरे दिन श्री राम जय राम जय जय राम संकीर्तन करते हुए कल प्रातः कनवारा बांदा से हनुमान जी के दर्शन करने के बाद बांदा में संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करके अतर्रा की ओर प्रस्थान किए।
अतर्रा मंडी से आज प्रातः तुर्वा, बदौसा, भरतपुर, भरतकूप में स्नान दर्शन करने के बाद दोपहर विश्राम करके राम सैया पहुंचे वही रात्रि विश्राम करेंगे भक्त। प्रति वर्ष ये राम भक्तों का जत्था मंगलकामना हेतु अपने ग्राम पतारा से चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा श्री राम जय राम जय जय राम का संकीर्तन करते झंडा लिए हुए निकलते है।
जत्थे में मुख्य रूप से काजू महाराज, मुन्ना महाराज, शिवनायक सिंह, मनोहर सिंह, खेरे सिंह सहित सैकड़ों ग्रामवासी बाबा कामतानाथ के दर्शन के लिए निकले है।