दबंगों ने बुजुर्ग को पीटकर किया घायल
बांदा,संवाददाता। कुछ दबंग लोग एक बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करवा रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने बुजुर्ग समेत पूरे परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें सभी लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बांदा के लिए रेफर कर दिया। जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव निवासी दद्दू(60) ने बताया कि हमारी जमीन पर गांव के शिवपाल, चुन्नू, राजा भैया, द्वारिका, बिंद्रावन आदि लोगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया।
फिर उस पर निर्माण कार्य करवाने लगे। जब मना किया तो भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर आए और परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें परिवार की महिलाओं के साथ-साथ 4 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल कमल ने बताया कि ये लोग पहले भी कई बार झगड़ा कर चुके हैं। दबंग प्रवत्ति के होने के चलते इनके खिलाफ कोई नहीं बोलता। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।