बकरी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, आरोपियों ने तमंचे से किया फायर

बांदा,संवाददाता। बबेरू में रविवार शाम को बकरी चोरी कर भाग रहे चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान आरोपियों ने उन पर तमंचे से फायर भी किया, जिसमें ग्रामीण बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने चोरों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों के पास से तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं।


तंदवारी थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की ममता देवी पत्नी दलपत रविवार को बकरिया सड़क के किनारे चराने गयी थीं। शाम जखनी थाना के गांव गिरवा निवासी बाइक सवार रमजान पुत्र अब्दुल रहमान (52) और बाबू खान (21) पुत्र अब्दुल गनी पहुंचे। बकरी को खेत से उठाकर भागने लगे।

ममता के बेटे सत्यवीर की नजर चोरों पर पड़ी तो उसने पीछा किया। तभी बकरी चोरों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर गांव वाले आ गए। मोटरसाइकिल से चोरों का पीछा करना शुरू कर दिया।बबेरु कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव में ग्रामीणों ने चोरों को दबोच लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कई बकरियां गांव से चोरी हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने इन्हीं चोरी पर शक जताया है। बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि ग्रामीणों ने दो बाइक चोरों को दौड़ा कर पकड़ा है।

जिनके पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है। बबेरू कोतवाली पर दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। चोरों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker