ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को रौंदा
बांदा,संवाददाता। तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को रौंद दिया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। सीमावर्ती मध्य प्रदेश के सतना जिले के सरइन गांव निवासी छोटेलाल (34) गुरुवार की शाम मजदूरी करने के बाद बाइक पर घर लौट रहा था।
कालिंजर कस्बे के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने उसे रौंद दिया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला।
ग्रामीणों की सूचना पर कालिंजर थानाध्यक्ष श्याम प्रताप पटेल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान उसके पास से मिले मोबाइल से काल करके परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि छोटेलाल कालिंजर स्थित सीमेंट की दुकान में पल्लेदारी करता था।