कुत्ते को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, नौ घायल
उरई/जालौन,संवाददाता। थाना क्षेत्र के राधा-स्वामी सत्संग व्यास के निकट मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर दिल्ली से हरिद्वार जा रही आईं-20 कार कुत्ते को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि महिलाओं व बच्चो सहित 9 लोग घायल हो गए।
दिल्ली के रोहिणी निवासी राजू पुत्र रामनरेश अपनी पत्नि शीला, पुत्र जितेन्द्र व दीपांशु, पुत्री निशा तथा रिश्तेदार जालौन के ग्राम केलिया निवासी जानकी प्रसाद व मध्यप्रदेश के जिला भिण्ड निवासी पवन व उसकी पत्नि संजू, पुत्री दिव्या व पुत्र दिव्यांश के साथ आई टेन कार में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे।
सुबह करीब 6 बजे जब यह मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर रामराज थानाक्षेत्र के राधास्वामी सत्संग व्यास के निकट पहुचे तो इस दौरान अचानक सड़क पर आये कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
तथा दुर्घटना के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण व राहगीर मौके पर एकत्र हो गए। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को बामुश्किल बाहर निकालकर जानसठ चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सको ने राजू के 16 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। समाचार लिखे जाने तक मामले की कोई लिखापढ़ी नही हुई है।