डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी महिला की मौत, चालक घायल
उरई/जालौन,संवाददाता। जालौन के कोंच में तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हादसा कोंच कोतवाली के पंचानन चैराहे के पास हुआ। झांसी के लहार हवेली निवासी दुर्गा (40) अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से इलाज कराने के लिये जालौन जा रही थी।
कोंच कोतवाली इलाके के पंचानन चैराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दुर्गा बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे को देख पंचानन चैराहे पर खड़े लोगों ने डंपर चालक को पकड़ लिया।
उन्होंने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद घायल पड़ी महिला को इलाज के लिए कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में महिला का भतीजा घायल हुआ है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस ने डंपर चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को हादसे की सूचना दी।