भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह पर बच्चो ने निकाली रैली, लोगो को किया जागरूक
कुरारा-हमीरपुर। भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह के तहत विद्यालय के नौनिहाल बच्चो द्वारा रैली निकाल ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जागरुक किया गया। वही ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में बच्चो द्वारा जानकारी भी दी गई।
कुरारा क्षेत्र के हरौलीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य रणविजय सिंह की अगुआई में गांव में भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह पर एक रैली निकाली गई।
जिस पर बच्चो द्वारा जल संरक्षण पर लोगो को जगरुक करती हुई तख्तियां हाथ मे लेकर नारे लगाते हुए लोगो को जागरुक किया।
वही ग्रामीणों से मिलकर जल संरक्षण के विषय मे बिस्तार से चर्चा भी की तथा लोगो को इसके महत्व के बारे में बताया। रैली में अध्यापक सिद्धार्थ प्रकाश, दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीमा देवी, पूनम देवी आदि उपस्थित रही।