गोरखपुर: बदमाशों ने महिला प्रधान को दौड़ाकर मारी गोली

दिल्लीः

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जिले में रविवार देर शाम रघुनाथपुर में अज्ञात बदमाशों ने महिला ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी को दौड़ाकर गोली मार दी. गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस को ऐसी आशंका है कि पुरानी रंजिश में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

घटना हरपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक, सहजनवा विकास खंड के परफॉर्मेंस ग्रांट प्राप्त गांव रघुनाथपुर की ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी रविवार देर शाम अपने दरवाजे पर बैठी थीं. इसी दौरान मोटरसाइकिल से चार बदमाश मुह बांधकर पहुंचे और उनके दरवाजे पर चढ़कर सीधे दुर्गावती देवी को गोली मार दी. महिला प्रधान बचने के लिए गांव की तरफ दौड़ीं लेकिन बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर दूसरा फायर कर दिया. गोली लगते ही वह गिरकर तड़पने लगीं.

गोली की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों को देखकर बदमाश भाग गए. परिजन घायल प्रधान को लेकर तत्काल मेडिकल कॉलेज रवाना हो गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हरपुर बुदहट पुलिस के सीओ खजनी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. उधर, वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker