रंज नदी में खुलेआम चल रहा बालू के अवैध खनन का खेल
नरैनीध्बांदा। रंज नदी में खुलेआम बालू का अवैध खनन किया जा रहा है।आरोप सही पाए जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही।
कोतवाली क्षेत्र के बडैछा गांव निवासी अरविंद कुमार पटेल पुत्र बद्री प्रसाद ने उपजिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर बताया है कि गांव के चार लोग रंज नदी से लंबे समय से ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बालू का अवैध खनन कर रहे हैं।बताया है कि कथित चारो लोग नदी से बालू लेकर देवीमंदिर के पास अवैध भंडारण भी करते हैं।बताया कि इस मामले का वीडियो बनाकर उसने एसडीएम के सरकारी मोबाइल नंबर पर 26 जून को भेजा था।इसके बाद तहसीलदार मौके पर पहुचे थे जहाँ उन्हें अवैध बालू का भंडारण मिला था।इसके बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं की गई।शिकायत कर्ता ने बताया कि नदी के रास्ते में उसकी खेती की जमीन है।जहाँ से जबरजस्ती उक्त बालू चोर रास्ता बनाकर अपने ट्रैक्टर निकलते हैं मना करने पर लड़ने पर आमादा होते हैं।मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर उन्होंने तहसीलदार को मौके पर भेजा था।अवैध रूप से भंडारित की गई बालू को ग्राम प्रधान की देख रेख में सुरक्षित किया गया है।मामले की जांच की जा रही हैं दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।वही मध्यप्रदेश के रामनाई गांव के रहने पन्नूलाल पुत्र सुखदेव ने बांदा खनिज अधिकारी सहित जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि दबंग बालू माफिया मुन्ना चौबे भैया जी पुत्र सीताराम एलल्लन बाबा निवासी बरसंडा मानपुर द्वारा पैतृक कृषि योग भूमि में खनन कार्य किया जा रहा हैं।रोकने पर उक्त दबंग लोगो के द्वारा जानमाल की धमकियां दी जाती हैं।पीड़ित ने अवैध खनन माफिया ओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।