एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ के लोगों ने दी भावभीनी विदाई

बबेरुध्बादा। गुरूवार को बबेरू खंड विकास कार्यालय पर एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर समस्त स्टाफ व जनपद के सभी ब्लॉकों के अधिकारी कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर उपहार देकर भावभीनी विदाई किया है।


बबेरू विकास खंड कार्यालय पर एडीओ पंचायत के पद पर कार्यरत सूरज पाल सिंह यादव के सेवानिवृत्त होने पर आज विकास खंड कार्यालय के सभागार में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड कार्यालय बबेरुएकमासिनएनरैनीएबिसंडाए महुवाएबड़ोखरए कार्यालय से अधिकारी व कर्मचारी ने सेवानिवृत्त होने पर फूल माला पहनाकर उपहार देकर भावभीनी विदाई किया है।


इस मौके पर खंड विकास अधिकारी बबेरू डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने कहां एडीओ पंचायत सूरज पाल सिंह यादव आज सेवानिवृत्त हो रहे हैंए और उनका कार्यकाल सकुशल समाप्त हुआ हैएजिस पर समस्त स्टाफ के लोगों ने भावभीनी विदाई दिया है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख बबेरू रामाकांत सिंह पटेल एसहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तवए सचिव केण्पीण् सिंहएअजय पटेलएडॉअजय सिंहए अरविंद यादवए रश्मि देवीए दिनेश यादवए सत्येंद्र सिंह यादवए भवानी सिंहए अनिल मौर्याए अर्जुन सिंह राकेश सिंहए कमल कुमारए शिवलालए रितिक रोशन एसचिनए अजयपालए एडीओ पंचायत नरैनी निरिंजन शुक्लाए बिसंडा एडीओ पंचायत अनिल सिंहए सचिव रमेश चंद्र कुशवाहाए विनय सिंहएराजेश श्रीवासए ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल मरका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव हरदौली प्रतिनिधि जाहिद खानए अधाव सावित्री देवीए गयादीनए कमलेश कुमार हरिकल्याण सिंहएगिरजाकांत तिवारीए अनिल सिंहए रामफल त्यागी प्रतिनिधिए विनोद ए धनराजए अकबर हुसैनए रामबाबू निषादए कमलकिशोर वर्माएशब्बीर खानए सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश पटेल ए सफाई कर्मचारी राजेन्द्रएहीरालालएज्ञानेंद्रए बीरनए गया प्रसादएनरेश कमलेशएविकाशएरामलखन शंकरएराजेश अंशु मलिक सन्तोष आदि सभी कर्मचारीए व अधिकारी मौंउद रहे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker