दुर्घटनाएं रोकने को बने स्पीड ब्रेकर हटाये गए
भरुआ सुमेरपुर। हाईवे में आए दिन हो रहे खूनी हादसों के बाद हुए प्रदर्शनों को मद्देनजर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मुख्यालय से लेकर गहबरा चौकी तक पड़ने वाले गांव व कस्बों में हादसे रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए थे। विगत दिवस इनको सभी जगहों से हटा दिया गया है।
इनके हटने से अब एक बार फिर से हादसे बढ़ने की आशंका बढ़ गई है।नेशनल हाईवे 34 की पहचान खूनी हाईवे के रूप में है। वर्ष 2014 में बनकर तैयार हुए इस हाईवे में आठ वर्षों में हजारों लोग जान गवा बैठे हैं।
कुछेछा से लेकर गहबरा चौकी तक हाईवे को एक्सीडेंट का डेंजर जोन माना जाता है। पिछले आठ वर्षों में इस क्षेत्र में तमाम ऐसे हादसे हुए हैं। जिनको लोग आज तक नहीं भूले हैं। हादसे बढ़ने के बाद हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर रखकर मुख्यालय से लेकर गहबरा चौकी तक पड़ने वाले कस्बों एवं गांवों में स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे।
जिनको इसी माह से हाईवे का रखरखाव कर रही पीएनसी ने हटा दिए है। इससे हादसे बढ़ने का खतरा एक फिर से मंडराने लगा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रेट्रोलिंग ऑफिसर ललित सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर इनको हटाकर नॉर्मल तरीके के ब्रेकर बनाए गए हैं। ताकि तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन उछल न सके।