राघवेन्द्र सिंह गौर के हुये सम्मानित
हमीरपुर। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ उत्तर प्रदेश के सभागार में विगत माह 20 से 24 मई 2022 को राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।
इस आयोजन के उपरांत प्रदेशभर से आए हुए योग शिक्षकों में उत्कृष्ट योग शिक्षकों को आज विजयश्री प्राप्त करने के लिए महानिदेशक विजय किरण आनंद तथा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
हमीरपुर जनपद के योग शिक्षक रावेन्द्र सिंह गौर सहायक अध्यापक (जिला व्यायाम शिक्षक) को भी उनके उत्कृष्ट योग प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर लखनऊ एससीआरटी में सम्मानित किया गया।
जिसके लिए जनपद हमीरपुर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह, संतोष वर्मा, प्रभाकर तोमर एवं अन्य सभी खंड शिक्षा अधिकारी और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि रावेन्द्र सिंह गौर पूर्व में भी कई सालों से योग शिक्षक के रूप में पुरस्कार प्राप्त करते रहें है और हमारे जनपद को प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित करने का कार्य करते आ रहे हैं।