फौजी के घर से लाखों के जेवर नगदी चोरी
उरई/जलौन,संवाददाता। फौजी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर लिए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
डकोर कोतवाली क्षेत्र के बंधौली गांव निवासी निखिल वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसके पिता कन्हैयालाल वर्मा फौज में है। उसका परिवार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा में रहता है।
17 जून की शाम वह शहर में परिवार सहित अपनी बहन के घर गए थे। 18 जून की सुबह जब लौटे तो मकान के मेन गेट का ताला टूटा पड़ा था।
अलमारियों में रखा लाखों रुपये का जेवर व नकदी गायब थी। कोतवाली पुलिस ने फौजी के बेटे की तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।