स्क्रूटनी शुल्क 500 रुपये, परीक्षार्थी 12 जुलाई तक कर सकते आवेदन
बांदा,संवाददाता। अगर कोई परीक्षार्थी यूपी बोर्ड परीक्षाफल से असंतुष्ट है तो वह स्क्रूटनी करवा सकता है। यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसकी अंतिम तिथि 12 जुलाई है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के हर प्रश्नपत्र के लिए 500 रुपये स्क्रूटनी शुल्क देना होगा।
लिखित और प्रयोगात्मक के लिए भी अलग-अलग शुल्क देना होगा। डीआईओएस वीके सिंह का कहना है कि स्क्रूटनी से संबंधित आवश्यक निर्देश परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करेंगे। ऑनलाइन भरे स्क्रूटनी आवेदन का विवरण डाउनलोड कर उसके प्रिंट आउट के साथ मूल चालान पत्र संलग्न कर पंजीकृत डाक से 12 जुलाई तक परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय भेजना होगा।
बिना ऑनलाइन के सीधे भेजे गए आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। निर्धारित तिथि के बाद जमा चालान के साथ भेजे गए आवेदन पत्रों पर भी विचार नहीं होगा।