पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव के संबंध में किया जागरूक
हमीरपुर। आज उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा हरी गेस्ट हाउस, कोतवाली सदर में व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ साइबर जागरूकता मीटिंग की गई। जिसमें साइबर अपराध एवं उनकी रोकथाम के बारे में विस्तृत बताया गया।
साइबर अपराध में डेविड कार्ड एटीएम फ्रांड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई फ्रांड, आंनलाइन लाटरी इनाम इत्यादि संबंधित लिंक भेजने संबंधित फ्राड और ओलेक्स, शांपिंग एप्स संबंधित अपराध, एनीडेस्क क्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन डाउनलोड संबंधित ,गूगल पर गलत कस्टमर केयर नंबर खोजने एवं फेसबुक व व्हाट्सएप संबंधित अपराधों के बारे में विस्तृत ढंग से बताया गया एवं कैसे इन अपराधों से बचा जाए उन तरीकों को बताया गया साथ ही इस संबंध में उनसे अपील की गई कि अपने पारिवारिक जनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी साइबर अपराध से बचाव के संबंध में जागरूक करें।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल व अन्य संबंधित संबंधित मौजूद रहे।